शशिमौली पांडे वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी थाना कोतवाली बनाए गए, योगेंद्र बहादुर सिंह को सिधारी थाना का प्रभारी बनाया गया…
आजमगढ़ 1 निरीक्षक श्री विकास चंद पांडे सिंधारी से स्थानांतरण गैर जनपद 2 निरीक्षक से विजय प्रताप सिंह अतरौलिया से स्थानांतरण गैर जनपद 3 श्री नदीम अहमद फरीदी थाना दीदारगंज से स्थानांतरण गैर जनपद 4 निरीक्षक श्री शशिमोली पांडे वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी थाना कोतवाली 5 निरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी थाना कोतवाली से प्रभारी थाना मेहनगर 6 निरीक्षक श्री योगेंद्र बहादुर सिंह प्रभारी डायल 112 से थाना प्रभारी सिधारी 7 निरीक्षक श्री यादवेंद्र पांडे प्रभारीथाना जीयनपुर से प्रभारी थाना सरायमीर8 उप निरीक्षक श्री विनय कुमार दुबे थाना बरदह से गैर जनपद स्थानांतरण
9 उप निरीक्षक श्री विवेक पांडे थाना अध्यक्ष सरायमीर से थाना अध्यक्ष जीयनपुर 10 उप निरीक्षक श्री विनय कुमार सिंह थाना अध्यक्ष मेहनगर से थाना अध्यक्ष बरदह 11 उप निरीक्षक सविंद्र रायपुलिस लाइन से थाना अध्यक्ष अतरौलिया 12 उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना मेहनाजपुर से थाना अध्यक्ष दीदारगंज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी बनकट से थाना अध्यक्ष मेहनाजपुर भेजे गए।
आपको बताते चलें की आजमगढ़ के पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरस्त बनाए रखने हेतु कई निरीक्षक व उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जिससे आजमगढ़ के जनता को शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा मुहैया कराया जा सके।