आजमगढ़ वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत जनपद में वृक्षारोपण कराये जाने हेतु जनपद का लक्ष्य 5774040 है, जिसमें अन्य विभागों को 3974040 एवं वन विभाग को 18 लाख लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग को 2341000, पंचायती राज विभाग को 238000, पर्यावरण विभाग को 248000, कृषि विभाग 469000, उद्यान विभाग को 290000 एवं शेष अन्य विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होने बताया कि समस्त ब्लाकों में 36 नर्सरी स्थापित है, जिसके अन्तर्गत 74 प्रजातियों के लगभग 84 लाख पौधे पौधारोपण के लिए तैयार हैं।
समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण किये जाने के लिए स्थलवार माइक्रो प्लान बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। सार्वजनिक भूमि पर 90 हजार एवं व्यक्तिगत भूमि पर 80 हजार गड्ढ़े खोदे जा चुके हैं। 25 से 30 जून तक लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ों की खुदाई पूर्ण कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधारोपण किये जाने के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष विकास खण्डवार जल्द से जल्द स्थलों का चयन करते हुए गड्ढ़ों की खुदाई इस माह के अन्त तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें और इसकी सूचना वन विभाग द्वारा स्थापित कमाण्ड सेन्टर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि ब्लाकवार जितने भी नर्सरी स्थापित हैं, उसकी सूची समस्त विभागों को उपलब्ध करा दें, जिससे संबंधित विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान कर सकें।
जिला गंगा समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि घाटों की साफ-सफाई सुबह-शाम कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही घाटों पर डस्टबिन रखवायें व प्रकाश व्यवस्था ठीक करायें तथा घाटों पर वाल राइटिंग कराना सुनिश्चित करें।
जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का जब्तीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जितने भी सेफ्टी टैंक साफ करने वाले कर्मचारी हैं, उनका पंजीकरण नगर पालिका/नगर पंचायतों में शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जितने भी प्राइवेट सेफ्टी टैंक साफ करने वाले हैं, वे उसका कचरा एफएचटीपी पर ही गिरायें, एफएचटीपी पर जो भी कचरा गिरायें जायें, उसके लिए एक निर्धारित दर भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण श्री बैजनाथ सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।