आजमगढ़ सोमवार की शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (सामान्य) के विद्यार्थियों द्वारा नगर में पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह पथ संचलन शहर के ब्रह्मस्थान स्थित सुखदेव पहलवान स्टेडियम से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ जज्ज़ी के मैदान पर संपन्न हुआ। इस पथ संचालन में जिले के कई सामाजिक संगठनों एवं नगरवासियों द्वारा बड़े-बड़े गेट बनाकर एवं पुष्प वर्षा द्वारा इन शिक्षार्थियों (स्वयंसेवकों) का भव्य स्वागत किया गया।
शहर में निकल रहे पथ संचलन को देखने को लेकर लोगों की भीड़ भी जुट गई थी। नगर के मध्य में मातवरगंज से आगे शहर कोतवाली के पास आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पथ संचलन में शामिल युवाओं पर पुष्प वर्षा भी की। पथ संचलन के इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्ग कार्यवाह भृगु जी, प्रांत प्रचारक सुभाष जी, सुरजीत बहादुर, विनय सिंह, सतेंद्र कुमार, गोविंद सिंह, कामेश्वर सिंह, गौरव अग्रवाल, अरुण पाल, वीरेंद्र महादेव, ओमप्रकाश पांडेय और डॉ पीयूष यादव इत्यादि लोग मुख्य रुप से रहे।
सांसद निरहुआ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित परिवार है। घर परिवार छोड़ कर राष्ट्रहित के लिए काम करते हैं इनको ना कोई सैलरी मिलती है न पैकेज लेकिन स्वयं को राष्ट्र के प्रति प्रेरित करते हैं और इसमें शामिल युवा में से ही कोई नरेंद्र मोदी निकलता है कोई अमित शाह निकलता है कोई आदित्यनाथ योगी निकलता है। ऐसे युवाओं पर पुष्प वर्षा कर वह और पार्टी के अन्य नेता खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।