आजमगढ दबंग ग्राम प्रधान से पीडित एक परिवार आज पुलिस कार्यालय पर पहुंचा आरोप लगाया कि उनके गांव के दबंग ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों ने जीना हराम कर रखा। उन्हे मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया। जिसमें हाथ टूटा व सिर फट गया बावजूद इसके स्थानीय पुलिस दबंग ग्राम प्रधान पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपने परिजनों के साथ पहुंची अंजु चौहान अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की निवासी है। आरोप है कि ग्राम प्रधान रामसेवक चौहान काफी दबंग है। भूमि विवाद को लेकर ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों द्वारा फब्तियां भी कसी जाती है। यही नहीं एक राय होकर पिछले दिनों ही घर में घुसकर ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों ने लाठी-डंडे व राड से मारपीट कर सर व हाथ तोड दिया वही उनकी मां व बहन भी घायल हो गई। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यही नहीं पीडिता ने कई वीडियों भी साक्ष्य के रूप में एसपी को उपलब्ध कराया । पीडिता ने एसपी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।