आजमगढ सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव मंदिर भक्तों की भीड़ से गुलजार रहे और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। सभी शिवमंदिरों पर सुरक्षा के कडे बंदोबंस्त किए गए थे।
नगर से सटे प्रसिद्व भवरनाथ मंदिर में तडके से ही लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। हालंकि चार बजे तक मूसलाधार बारिश होती रही। बारिश के बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमडी। श्रद्वालुओं ने बेल, धतुरा, अगरबत्ती लेकर भगवान शिव की पूजा की और परिवार की सुख समृद्वि की कामना की। इसके साथ्ज्ञ ही सावन के पहले सोमवार को लागों ने शिव का रुद्राभिषेक भी किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में फूलपुर तहसील के दुर्वासा धाम, उत्तमा शिवालय, बाबा परमहंस धाम, शंकर जी तिराहा, महराजगंज के भैरव धाम आदि स्थानों पर सर्वाधिक भीड़ रही। सरायमीर कस्बा स्थित जनता बाल समिति शिव मंदिर छित्तूपट्टी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना की। मेंहनगर के ग्राम गौरा स्थित महामंडलेश्वर महादेव शिव सरोवर में हजारों भक्तों ने डुबकी लगाने के बाद दर्शन-पूजन भी किया।