आजमगढ़ जिले में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत निजामाबाद थाना अंतर्गत कस्बे में एक ठेले को हटाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में एक ठेले पर दुकानदार अपनी दुकानदारी सजाए हुए हैं।और तुरंत बुलडोजर आकर उसे हटाने जा रहा है दुकानदार बुलडोजर के सामने हाथ पर जोड़ रहा है।पुलिस कर्मियों से हटाने की मोहलत मांग रहा है।
लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़कर हटा देते हैं और बुलडोजर से उसके ठेले को चकनाचूर कर देते हैं।आजमगढ़ के निजामाबाद थाना अंतर्गत थाना अध्यक्ष द्वारा रोड के किनारे गरीब लाचार के ऊपर किस तरह निजामाबाद की पुलिस बर्ताव कर रही है, स्थानीय फोर्स द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बयार हाल रोड के किनारे खेलें गोमती और फेरी वालों को हटाने की इस मुहिम में यह ठेलेवाला जो अपनी दुकान को सजा के रखा था और बुलडोजर चलाने का वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।