आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी कोतवाली मुहल्ले में डॉ बनर्जी गली के पास रविवार की रात में मामूली बात पर दो पक्षों के विवाद हो गया। पुरानी कोतवाली निवासी राकेश कुमार के अनुसार वह घर के पास ही खड़ा था तभी डॉ बनर्जी के आवास के सामने गली में रहने वाला मोहम्मद आरिफ आया और योगी मोदी को जोर जोर गाली देने लगा। जब राकेश ने इसका विरोध किया तो बात बढ़ गई। आरोप के अनुसार मोहम्मद आरिफ ने अपनी कमर में खोंसा असलहा निकाल लिया और लहराने लगा और मारने की धमकी देने लगा। जिसका लोगों ने वीडियो भी बना लिया। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली फोर्स भी पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लेने की बात सामने आई है।