आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज निवासी राकेश टंडन ने शुक्रवार को दिन में 11 बजे एसपी ऑफिस पहुंच कर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित राकेश टंडन के अनुसार वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है और उसके दादा प्यारेमोहन टंडन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।
पीड़ित राकेश टंडन के अनुसार रोहित कसेरा और अभिषेक कसेरा के साथ राजनीतिक दल से जुड़े चुनमुन बरनवाल जबरन घर में घुस जा रहे हैं। ये लोग 2 दिन से परेशान कर रहे हैं। सामान फेंकने की धमकी दे रहे हैं।
जब हमने उनसे पूछा कि आप किस हैसियत से आ रहे हैं तो वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार यह लोग मकान मालिक भी नहीं है ना उनके पास कोई कागजात है।