
आजमगढ़ जिले में कन्हैया इलेक्ट्रिकल्स की दुकान का भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने फीटा काटकर किया उद्घाटन यह दुकान आजमगढ़ के समेदा रोड (बाबा कटरा) शाहगढ़ में है। यहां पर उचित दामों पर इलेक्ट्रिकल्स के सामान उपलब्ध है। मीडिया से बातचीत में कन्हैया इलेक्ट्रिकल्स के मलिक अवनीश तिवारी कन्हैया ने बताया की हमारे यहां हॉउस वायरिंग का भी काम उचित रेट पर काम होता है। और हमारे यहां मार्केट से सस्ता इलेक्ट्रॉनिक का सामान जैसे गीजर, प्रेस, इंडक्शन चूल्हा,मिक्सर, पंखा, एलईडी बल्ब और तार उचित रेट पर मिलता है। हमारा पता समेंदा रोड (बाबा कटरा )शाहगढ़ है। मों. 7348054950,8052484950

