आजमगढ़ शहर के अराजीबाग निवासी खुर्रम आलम नोमानी जो की मूल रूप से बिंदवल थाना बिलरियागंज के रहने वाले हैं लंबे समय से एक नेशनल न्यूज चैनल के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत है और वरिष्ठ पत्रकार है। बीते 22 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे उनके मोबाइल पर एक अननोन नंबर से काल आई। काल करने वाले ने उनका नाम पूछा, और बोला कि तुम्हारी जान मारने की सुपारी मिली है। इसके बाद फोन कट गया।
कुछ ही देर बाद पुनः दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने बिलरियागंज थाना के विंदवल के कुछ लोगों नाम लेते हुआ कहा कि इन लोगों से तुम्हारी क्या दुश्मनी है इन लोगों ने तुम्हारी जान मारने के लिए मुझे 3 लाख की सुपारी दी हैं। अगर तुमने इन से जाकर माफी मांग लो तो तुम्हारी जान बच सकती अगर माफी नहीं मांगी तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन कट गया। धमकी से भयभीत पीड़ित पत्रकार ने तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना से अवगत करते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चले कि वर्ष 2020 में वरिष्ठ पत्रकार के भाई के ऊपर भी जानलेवा हमला हो चुका है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फोन पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।