रौनापार थाना अंतर्गत भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी मामला प्रेम प्रसंग का था। भाई के मना करने के बावजूद भी बहन एक अन्य युवक से बात करना नहीं छोड़ी थी। फिलहाल पिता की तहरीर पर पुत्र के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना के रामनगर कुकरौछी गांव के रामकुवर यादव पुत्र त्रिलोकी अपने पुत्र प्रमोद यादव और पुत्री सिंधु यादव उम्र 22 वर्ष के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक सिंधु का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग कुछ दिनों से चल रहा था यह बात पूरे गांव में फैल गई और इसकी जानकारी सिंधु के भाई प्रमोद यादव को भी हो गई इसके बाद प्रमोद यादव बार-बार अपनी बहन को उस लड़के से मिलने बात करने से मना करता था लेकिन बहन सिंधु उस लड़के से बार-बार मिलती थी इसी बात को लेकर कल रात लगभग 8 बजे के करीब घर के बाहर टहल रहे थे इसी दौरान भाई और बहन के बिच आपस में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज भाई ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बहन के सर व चेहरे पर कई वार कर दिया।
जिससे बहन सिंधु की मौके पर ही मृत्यु हो गई उसके बाद भाई दोनों मौके से फरार हो गया। रामकुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि 8:00 बजे उसकी पुत्री की उसके ही पुत्र ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और लाश घर पर पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिए और मौके पर पुलिस द्वारा कई तरीके से छानबीन की जा रही है।