आजमगढ़ जिला अस्पताल में हुई मारपीट में घायल अनिरुद्ध राय की मौत, CCTV फुटेज भी आया सामने, एसपी सिटी ने कहा जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

Advertisements
Ad 21

आज़मगढ़ कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक सप्ताह पहले हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध राय की आज बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में हुई इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।

गोधपुर गांव में जमीनी विवाद के बाद दोनों पक्षों को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान चार पहिया वाहन और बाइकों से आए 5-6 अज्ञात हमलावरों ने अनिरुद्ध राय पर जानलेवा हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में अनिरुद्ध राय को किस तरह पीटा जा रहा है। इस हमले में उनका सिर फट गया था, जिसके बाद उन्हें बनारस रेफर किया गया, जहां आज उनकी मौत हो गई।यह घटना अस्पताल परिसर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव के इस मामले में पहले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन जिला अस्पताल में हुई इस नई घटना के बाद पवन राय और 5-6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या का मुकदमा 105 बीएनएस में दर्ज कर तकनीकी जांच की जा रही है। तीन अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!