आजमगढ़ जिलाधिकारी ने आजमबांध में मनेरगा द्वारा कराये जा रहे मिट्टी समतलीकरण कार्य का किया निरीक्षण

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने साप्ताहित भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आजमबांध में मनेरगा द्वारा कराये जा रहे। मिट्टी समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारी से मजदूरों की संख्या, कार्य की अवधि एवं मस्टररोल आदि के सम्बन्ध में जानकारी लिया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम सरायसादी में अमृत सरोवर के किनारे मनरेगा से कराये जा रहे पथवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होने उपरोक्त कार्याें को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल हैदराबाद, छतवारा, शिक्षा क्षेत्र पल्हनी का निरीक्षण किया। उन्होने कक्षा में जाकर बच्चों से पढ़ाई एवं खाने के सम्बन्ध में जानकारी लिया। साथ ही उन्होने कक्षा में बच्चों से किताब पढ़वाकर एवं बोर्ड पर गणित के प्रश्न पूछे, प्रश्न का सही जवाब देने पर बच्चों को शाबाशी दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से कायाकल्प योजना से कराये गये कार्याें के सम्बन्ध में जानकारी लिया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!