आजमगढ़ वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना की उपस्थिति में जनपद के पुलिस लाईन्स में आयोजित 29वीं अन्तरजनपदीय कबड्डी क्लस्टर (महिला/पुरूष), कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग और खो-खो प्रतियोगिता- 2024 वाराणसी जोन का उद्घाटन किया गया।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 जनपदों कमिश्नरेट वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ, भदोही, चन्दौली व मिर्जापुर के 197 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । जनपद आजमगढ़ से 44, जौनपुर से 28, भदोही से 23, मिर्जापुर से 20, बलिया से 19, सोनभद्र से 18, गाजीपुर से 14, कमिश्नरेट वाराणसी से 12, चन्दौली से 11 व जनपद मऊ से 08 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया है। यह प्रतियोगिता दिनांक- 12.09.2024 से 14.09.2024 तक पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में चलेगी ।