आजमगढ़ थाना महराजगंज सरदहा बाजार में कपड़े की दुकान से हुई चोरी की घटना का खुलासा

Advertisements
Ad 21

चोरी किए गये सामान लगभग कीमत 01 लाख रूपये के साथ 04 पकड़े गये, 02 अभियुक्त गिरफ्तार 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़ प्रतिमा गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता मेउड़िया सरदहा बाजार निवासी ने थाना महराजगंज पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में मेरे कपड़े की दुकान में रखे कपड़ा, साड़ी, आदि जिसकी कीमत लगभग 01 लाख रूपये है। जिसको चोरो ने चुरा लिया है, इसके के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 332/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 बालेन्द्र कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।

मुकदमा उपरोक्तो में विवेचना के दौरान अभियुक्त 1.सुदरसन उर्फ बलिन्दर पुत्र सुखई निवासी गंगापुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 2.रिनू पत्नी स्व0 राजकुमार सा0 महरुपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व 02 बाल अपचारी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया है ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कप्तानगंज को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक- 12.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व0उ0नि0 दलप्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.सुदरसन उर्फ बलिन्दर पुत्र सुखई निवासी गंगापुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व एक बाल अपचारी को ग्राम रायपुर प्राथमिक विद्यालय के पास सरदहां परशुरामपुर रोड राजेन्द्र सिंह के निर्माणाधिन मकान के सामने सड़क की पटरी के किनारे चोरी के कपड़ों कीमत लगभग 01 लाख रूपयें के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!