
आजमगढ़ एक तरफ सरकार जहाँ शुद्ध पेयजल को लेकर जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है। जबकि मुख्यालय में पहले से वाटर सप्लाई की सुविधा है पर वहाँ मेंटेनेंस के अभाव में हजारों लोगों को दूषित पेयजल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत की जाती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आजमगढ़ जिले की नगरपालिका क्षेत्र के बदरका वार्ड में नगर पालिका के ही ट्यूबवेल में पाइप में जगह-जगह लीकेज हैं, जिससे वहां गंदे पानी का जमाव हो जाता है, चूहा भी मर जा रहे हैं वहीं गंदा पानी फिर नीचे बोरिंग में जा रहा है फिर रिवर्स होकर पाइप से कुछ लीकेज हो रहा है और फिर सभी के घरों में वाटर की सप्लाई हो रही है ट्यूबवेल ऑपरेटर से लेकर सफाई करने वाले जमादार ने अधिकारियों को सचेत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं स्थानीय निवासी भी दूषित पेयजल की आपूर्ति का आरोप लगाकर कई बार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से लेकर अधिकारियों तक मिले लेकिन सभी लोग कान में रुई डालकर सोए हुए हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस पानी के चलते लोगों को संक्रामक बीमारी हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, लोग किसी तरीके से पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं। कई महीने से लगातार शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से नाराज स्थानीय लोग आज रविवार को ट्यूबवेल पर पहुंच गये।