मण्डलायुक्त ने किया महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण,कहा की दी गयी समयावधि के अन्दर कार्य पूरा होना चाहिएः मण्डलायुक्त

Advertisements
Ad 21

आज़मगढ़ मण्डालयुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम अस्पालपुर-आजमबॉध में निर्माणाधीन महाराजारा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम विश्वविद्यालय से ग्राम समेंदा तक मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली निर्माणाधीन 2.4 किमी लम्बी फोर लेन सड़क का मुआयना किया, जहॉं कार्य प्रगति पर पाया गया। फोरलेन सड़का का कार्य विलम्बित होने के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग ने बताया मिट्टी गीली होने के कारण कार्य कुछ बाधित हुआ है, परन्तु मिट्टी शीघ्र सुखाने के लिए चूना आदि की व्यवस्था कर ली गयी है। तथा सड़का निर्माण का कार्य इस माह में पूर्ण करा लिया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने प्रशासनिक भवन में 3 डी मॉडल के अवलोकन के दौरान अकेडमिक भवन, आवासीय भवन, छात्रावास आदि की निर्माण प्रगति की विस्तार से समीक्षा किया। विश्वविद्यालय की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-5 के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि साइट पार्ट-1 में कार्य अन्तिम चरण में है तथा साईट पार्ट-2 में भी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अकेडमिक भवन में बाहरी पेंटिंग का कार्य चल रहा है, जो 3-4 दिनों पूर्ण हो जायेगा। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि लैण्ड स्केपिंग हो गयी है तथा हैण्डओवर के यूनिवर्सिटी की टीम का भी गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि आवासीय भवन को इस माह के अन्त तक पूरा कर लिया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने इस प्रशासनिक भवन तथा आवासीय भवनों का भ्रमण किया तथा कक्षों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड एवं निर्माण खण्ड-5 को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में कार्यों की गति धीमी नहीं पड़नी चाहिए तथा जो समयावधि दी गयी है उसके अन्दर सभी निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग योगेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-5 उदय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड संकर्षण लाल, सहायक अभियन्ता अंकिता शाही एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!