आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर के घनी आबादी में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में बीती रात जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दो गुट सड़क पर ही भिड़ गए। इस दौरान लात घूंसे बेल्ट डंडे से मारपीट की गई।
सड़क पर देर रात तक हंगामा मचा रहा। मारपीट का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। जब तक डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक दोनों पक्ष मौके से भाग खड़े हुए थे। पुलिस ने मैरिज हॉल में जाकर चेतावनी देने के साथ ही पूछताछ में जुटी हुई थी।