सीएम योगी राज्य विश्विद्यालय के कार्यों का करेंगे निरीक्षण
आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को जनपद में आएंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 2.25 बजे ब्लाक जहानागंज के अकबेलपुर गांव स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 2.27 बजे कार्यक्रम स्थल अकबेलपुर पहुंचेंगे। 2.30 से 3.30 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। 3.30 बजे अकबेलपुर के बगल स्थित निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां निर्माण कार्यों का निरीक्षण और कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 4.10 बजे अकबेल स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और 4.25 बजे प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट:- समाचार आजमगढ़