पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में
आज़मगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद में स्थित ढाबा पर बीती शनिवार की रात्रि में लाठी-डंडा व बांस लेकर पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दिया। वहीं ढाबा कर्मचारी जब बीच बचाव करने लगा तो उसे भी मारा पीटा गया। मारपीट की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।
आपको बता दे की आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा ग्राम निवासी कलीम ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाई अर्सलान शाम को बागखालिस बाजार में शादी का सामान लेने के लिए गया था, इस दौरान बाइक से टक्कर हो गई, अर्सलान देर शाम को अंजन शहीद स्थित ढाबा पर सामान लेने गया जहां पर दाउदपुर निवासी रोहित, विपिन, मनीष, ऋषि यादव व कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा लाठी-डंडा, बांस लेकर गाड़ी से पहुंच कर मारापीटा, भाई को बचाने में ढाबा के कर्मचारी पप्पू व अकीफ को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
वही इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि दो पक्षों के बीच में शराब के नशे में गाली गलौज को लेकर जैयका ढाबा के पास मारपीट हुई, जहां ढाबा के लोग बचाने पहुंचे उनके साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में मुकदमा अपराध सं. 773/23 धारा 34, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें पांच लोग नामजद हैं, दो की गिरफ्तारी की गई है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि कुछ पैसों को लेकर आपस में विवाद हुआ जहां लड़का नशे में था जिसने कुछ सामान खरीदा था। जिसे लेकर आपस में मारपीट हुई।