NASA वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा को मिला यंग इंडिया साइंटिस्ट अवार्ड
आजमगढ़ NASA के वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा को आईआईटी कानपुर में इंटरनेशनल सोसाइटी आफ एनर्जी एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेविलिटी द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें एमएनआईटी जयपुर में सोसायटी के 8 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।
आजमगढ़ के पैकौली गांव निवासी किसान का बेटा डा. योगेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें ऊर्जा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए दिया गया। आईआईटी कानपुर द्वारा 2023 युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार एमएनआईटी जयपुर में सोसायटी के 8 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्राप्त हुआ। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में जिस तरह की टेक्नोलॉजी है उसी तर्ज पर भारत में डेवलप करूंगा।