जौनपुर की ओर से तेज गति से आ रही थी कार
आजमगढ़ बरदह बाजार में शनिवार की रात करीब नौ बजे अनियंत्रित कार पलटने से डीजे संचालक बरदह निवासी 30 वर्षीय मनीष और धर्मेंद्र सरोज की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जौनपुर भेज दिया गया। मौत से संबंधित परिवार के लोगों में कोहराम मचा रह।बरदह बाजार के मुख्य चौक पर फुटपाथ पर लगी जितेंद्र सरोज की दुकान से लोग सब्जी खरीद रहे थे।
इस दौरान जौनपुर की ओर से तेज गति से आ रही कार सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी व बुलेट को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए सब्जी की दुकान पर खड़े लोगों को लपेटे में ले ली। इससे सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे अपने छोटे भाई की दुकान पर खड़े धर्मेंद्र सरोज व मनीष की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में अरविंद, प्रियांशु निवासी बड़गहन व दिवाकर निवासी उसरगांव घायल हो गए।
सीएचसी बरदह में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में प्रियांशु की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद कार चालक पैदल ही मौके से भाग निकला। सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, बरदह थानाध्यक्ष कौशल पाठक सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में एडमिट करवा। सपा विधायक कमला कांत राजभर भी मौके पर मौजूद रहे।