आजमगढ़ फैशन की आधुनिक दुनिया में लोग तेजी से बढ़ने लगे हैं युवा जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में आजमगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है उसी के साथ फैशन और आधुनिक दुनिया के दौर में आजमगढ़ भी पीछे नहीं रहने वाला है जहां एक तरफ लोग आजमगढ़ को पिछड़ा इलाका कहते है इस आजमगढ़ से फैशन की दुनिया के ऐसे ऐसे कलाकार देखने को मिले हैं कि लोगों के पास उड़ गए आजमगढ़ के रोडवेज स्थित होटल पार्क डिलाइट में मिस एशिया का ऑडिशन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए युवा कलाकारों ने अपनी उम्दा प्रस्तुति की ऑडिशन में पहुंचे बॉलीवुड की दुनिया और प्रोडक्शन हाउस की दुनिया के कई दिग्गज आजमगढ़ पहुँचे जिसमे सहबान खान,राहुल गुप्ता,उमंग श्रीवास्तव,उत्कर्ष वर्मा,सोनल श्रीवास्तव रही कार्यक्रम के स्पॉन्सर रहे सेठ एम आर जयपुरिया और लखनवी कलेक्शन के एमडी ने होटल पार्क डीलाइट में हुए मिस एशिया के कार्यक्रम को सराहते हुए आजमगढ़ के कलाकारों का अभिनंदन किया और मिस एशिया के होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी,कार्यक्रम की आयोजक व होटल पार्क डिलाइट की मैनेजर अंकिता सिंह ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि आजमगढ़ के लोग मिस एशिया के कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं यह आजमगढ़ के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की लोग आधुनिकता और फैशन के दौर में तेरी से आगे बढ़ रहे हैं अभिनेता सहबान खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैंने जैसे आजमगढ़ की कल्पना की थी आजमगढ़ उस कल्पना से परे हैं और यहां के होने वाले इवेंट कि मैं जितने भी सराहना करूं वह कम है,इंडियन आइडियल के फ़ानिलिस्ट रहे उमंग श्रीवास्तव ने भी मीडिया से बातचीत में बताया की मिस एशिया का ऑडिशन आजमगढ़ में होना या अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है ऐसे इवेंट होने से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं ऐसे इवेंट का बार-बार होना बहुत जरूरी है,उत्कर्ष वर्मा ने मीडिया में बताया की फैशन के दौर में अभिभावकों को भी थोड़ा सा फैशन की तरफ अपने बच्चों को भेजना चाहिए जिससे नए उम्र के बच्चो में नई ऊर्र्जा का संचार हो सके।