आजमगढ़ शाइन सिटी ग्रुप के MD भगौड़े राशिद नसीम के गुर्गे के घर ED की छापेमारी भगौड़े राशिद नसीम के गुर्गे व लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू सिंह के घर ED की छापेमारीएक एक दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रही है ED की टीमकरीब 4 घंटे से भी अधिक समय चली पूछताछ के बाद रवाना हुई टीमप्रमुख प्रतिनिधि के आवास से छापेमारी के दौरान ज्वेलरी नकदी व अत्याधुनिक असलहे बरामद होने की सूचनाप्रमुख प्रतिनिधि के मुंबई आवास पर भी छापेमारी की है सूचनाराजेश सरोज नामक व्यक्ति के नाम से संपत्ति लेकर प्रशासन की आड़ में चल रहा था खरीद फरोख्तराशिद नसीम के फरारी के बाद लालगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के हाथों में था शाइन सिटी ग्रुप का कमानसोनू सिंह को सौंपी गई थी वाराणसी समेत आस पास के जिलों की ज़िम्मेदारी।