आजमगढ़ के बार्डर की सडकों पर पशुतस्करी व अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगा वॉच टावर

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की नयी पहल, अपराधियों व पशुतस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी बार्डर की सड़कों पर लगाए जाएंगे वाॅच टावर

➡ प्रथम चरण में आज पशु तस्करी व अपराधियों पर नियंत्रण व निगरानी हेतु जनपद आजमगढ़-जौनपुर के बार्डर चंदवक में वॉच टावर लगवाया गया।

➡ वॉच टावर में कैमरे व सर्च लाइट लगी है, जिससे ट्रकों व वाहनों से पशु तस्करी करने वालों पर निगरानी की जायेगी।

➡ जनपद आजमगढ़ के विभिन्न सीमावर्ती थानों के बार्डर की सडकों पर जल्द ही वाचिंग टावर लगाए जाएंगे। (जहां पर जनपद की सीमाएं समाप्त होती है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!