आजमगढ़ जिले में इन दिनों विवादों से घिरी गंभीरपुर पुलिस का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल होने से अपराधी और पुलिस की गलबहियां उजागर कर रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदक से की गई धनउगाही के मामले में आरोपित तीन आरक्षियों के निलंबन की चर्चा थमी भी नहीं कि इसी थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक व आरक्षी का क्षेत्र के गैंगस्टर आरोपित व्यक्ति के घर पर मौजुदगी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से एक बार फिर पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई है। हालांकि वायरल फोटो अपराधी प्रवृत्ति व्यक्ति के घर पर पुलिस के जश्न मनाने की पुष्टि नहीं कर रहा लेकिन इस मामले में पुलिस और अपराधियों के गंठजोड़ की कहानी सुर्खियों में है।
गंभीरपुर थाने पर तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक व सिपाही की अपराधियों के साथ मधुर संबंध बनाने व हिस्ट्रोसीटर के साथ फोटो खिंचवाने का फोटो कुछ और कहानी बयां कर रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो यह दर्शाता है कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी अपने हिसाब से थाना चला रहेे हैं। वायरल फोटो में दीपावली के मौके पर गम्भीरपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अपने एक सिपाही के साथ क्षेत्र के एक आपराधिक छवि वाले व्यक्ति जिसके ऊपर कई मुकदमें है और वह हिस्ट्रीसीटर है उसके साथ फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूट रहे हैं। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ उप निरीक्षक और सिपाही दीपावली पर हिस्ट्री सीटर को बधाई देने पहुंचे थे कि किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस संबंध में जब सुर्खियां बटोर रहे सब इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। दीपावली के दिन क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान फोटो किसी ने खींच लिया हो यह अलग बात है। मेरी मंशा किसी अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने की नहीं थी। वहीं इस मामले में गंभीरपुर थाना प्रभारी का यह कहना कि वायरल फोटो।में कैद पुलिस कर्मी किसी मामले में उस परिवार के यहां सत्यापन के लिए गए थे जो किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें गंभीरपुर थाने के एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल हिस्ट्री सीटर के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं । इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच फूलपुर सीओ को दी गई है। 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी इसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।