आज़मगढ़ पिछले करीब 1 महीने से जनपद में बारिश ना होने के चलते स्थिति खराब होने लगी थी खेतों में धान की नर्सरी जहां सूखने के कगार पर आ गई थी वही भीषण गर्मी और उमस के चलते ट्रांसफार्मरों और विद्युत केबल पर लोड बहुत ज्यादा बढ़ गया था जिससे गांव से लेकर शहर तक बिजली मिलना मुश्किल हो पा रहा था किसानों के लिए दोहरी मार थी एक तरफ बारिश नहीं हो रही थी दूसरी बिजली न होने से किसी प्रकार से ट्यूबवेल का पानी भी नहीं मिल पा रहा था।
आज शनिवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा था काले बादल भी छाए हुए थे कुछ देर बाद ही बारिश के चलते लोगों ने राहत की सांस ली है स्थिति यह थी कि कई लोग जो घर से बाहर निकल चुके थे बारिश में भीगते हुए ही जाना पसंद कर रहे थे कई दिनों के बारिश का मानो सभी स्वागत कर रहे थे हालांकि किसानों के चेहरे से शिकन अभी खत्म नहीं हुई है किसानों को फिलहाल अपने धान की नर्सरी के लिए भरपूर बारिश की जरूरत है।