आजमगढ़ थाना प्रभारी देवगाँव को फोन पर धमकी दिलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ प्र0नि0 गजानन्द चौबे थाना देवगाँव आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर बाबत प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे को मो0न0 9454644948 द्वारा खुद का नाम व पता बताये बिना लोक भवन लखनऊ से बोलना बताते हुए कहा कि तुम 50 हजार रुपये मुझे दे दो नही तो यही से तुमे अपदस्थ करा दूंगा या तुम्हारी हत्या करा दूंगा।

प्र.नि. महोदय द्वारा कहा गया कि तुम कौन हो तो बोला कि तुम मु0अ0स0 212/2023 धारा 323/504/506/326/34 भादवि की विवेचना कर रहे हो उसमें नामजद अजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़, विजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़, संजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़, दीपू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़, नीरज यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़, लालू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ को मुकदमे से बरी करने यदि मुकदमा से बरी नहीं किये तो हत्या कर देने तथा मुकदमा उपरोक्त की वादिनी गीता यादव के भी मुम्बई से आने पर हत्या कर देने की धमकी देने तथा माँ, बहन, बेटी की भद्दी भद्दी गाली देने के सम्बन्ध मे दाखिला किया गया ।

लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 291/2023 धारा 189/504/507/386/34 भादवि बनाम 1. मो0न0- 9454644948 के धारक अज्ञात 2. अजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ 3. विजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ 4. संजय यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ 5. दीपू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ 6. नीरज यादव यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ 7. लालू यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी भुडकी देवगाँव आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध रुद्रभान पाण्डेय़ द्वारा किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!