आजमगढ़ वेस्ली इंटर कॉलेज चौक आजमगढ़ के प्रांगण में, 1990 बैच के पुरातन छात्रों ने एक पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पुरातन छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ पुरानी यादों को साझा किया व गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य श्री सुबोध शुक्ल जी को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। पुरातन छात्रों के पुनर्मिलन कार्यक्रम में वर्तमान प्रधानाचार्य, शिक्षकगण के साथ आलोक शर्मा, संजय राय, रितेश दूबे, देवेन्द्र कुशवाहा,राजवीर सिंह, प्रभात बरनवाल, अमित मिश्रा, आलोक यादव, शैलेष मणि, सुधीर राय, मिथिलेश, राजमणि, राकेश सिंह और अन्य पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया।