आजमगढ़ आँगन बाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिशन के बैनर तले आयोजित की गयी बैठक

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ आँगन बाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिशन के बैनर तले एक बैठक जिलाध्यक्ष कंचन यादव अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में एजुकेटर भर्ती को लेकर सभी आँगन बाड़ी कार्य कर्तियों में आक्रोश व्याप्त है । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रभावती सिंह ने कहाँ कि सरकार हम आँगन वाड़ी बहनो के साथ बड़ा धोखा कर रही है जिसे हम कभी भी वर्दाश्त नही करेगी।

इस सम्बन्ध में लखनऊ कैम्प कार्यलय पर सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्षो की एक बैठक 8 सितम्बर को आयोजित कि गयी । जिसमे तय हुआ की पूरे प्रदेश के संगठन एक बैनर तले होकर इस एजुकेटर भर्ती के खिलाफ आन्दोलन करेंगे । उन्होंने कहा कि अव वक्त आ गया है एक होकर लड़ाई लड़ने की । इस लड़ाई को हम सदन से सड़क तक और जनता से न्यायालय तक लड़ेगे।

प्रदेश अध्यक्ष गीता पाण्डेय जी द्वारा सभी कार्यकर्ती बहनो को एक जुट होकर इस मिशन कोलड़ना होगा अगर हम कटेगे बटेंगे तो यह लड़ाई निश्चित रूप से हार जायेंगे। इस लिए आप सभी संगठन के आदेशो का इंतजार करे। जैसा आदेश हो उसको तुरंत फालो करो। प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम जी द्वारा एजुकेटर भर्ती को न्यायालय की शरण में जाने की बात कही । जिला संरक्षक अशोक पाण्डेय ने सभी को एक जुट होने का आहवाहन किया।

बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष कंचन यादव एवं संचालन जिला संरक्षक अशोक राय गाजीपुर ने किया। बैठक में अर्चना राय अनिता यादव कंचन यादव उर्मिला सीमा बविता अनिता भानुमति सरिता प्रमिला आदि सैकड़ो कार्यकर्ती उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!