आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, ग्राम- कोटा विरनई,थाना- तरवां के अंतर्गत दलित लड़के- करन कुमार पुत्र अरविंद राम को दबंग व अपराधियों द्वारा पेड़ में बांधकर चेन, राड, डंडे व पिस्टल की बट से मार -मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, मरणासन्न स्थिति में सदर- अस्पताल गया, उसकी हालत गंम्भीर बनी हुई है। मुल्जिमान का सत्ता पक्ष की पैरवी के कारण गिरफ्तारी नहीं हो रही है। घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल वहां गया उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक -आजमगढ़ से मिलकर मुल्जिमान की गिरफ्तारी करने व उनके विरुद्ध दण्ड आत्मक कार्यवाही करने की मांग किया।
दूसरी घटना ग्राम- शाहपुर, थाना-जहानगंज के प्रदीप कुमार पुत्र योगेंद्र राम के घर पर पहुंचकर लोगों द्वारा घर में घुसकर मारा पीटा गांव के लोगों ने पड़कर पुलिस को दिया इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई दोनों घटनाओं पर एसपी ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि योगी की सरकार में घोर जातिवाद हो रहा है।दलितों के ऊपर दमन, अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। थानों पर जाति के आधार पर कार्यवाहियां हो रही हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने घायल करन कुमार का इलाज कराने का फैसला लेकर लाइफ लाइन में भर्ती कराया है। उसका खर्च पार्टी के लोग उठाएंगे।
प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव, विधायक व पूर्व मंत्री- दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक -नफीस अहमद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव- अजीत कुमार राव,बाबा साहब अंबेडकर के जिला अध्यक्ष- संतोष कुमार गौतम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष- जगदीश प्रसाद, दीपचंद विशारद, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।