आजमगढ़ पुलिस ने चोरी की 16 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया चोरी की 1 बुलेट, 2 ई-रिक्शा, 1 चाँदी की प्लेट, अन्य सामान कीमत लगभग 07 लाख रूपये व 28,900 रूपये नकदी बरामद

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र व सिधारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार कई चोरियों की घटनाओं का सुराग लगा रही पुलिस को आखिरकार सफलता मिली और 16 घटनाओं में शामिल 10 अभियुक्तों को पकड़ा गया। जिसमें से 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चार अन्य नाबालिक अभियुक्तों को अभिरक्षा में लिया गया। इन लोगों के कब्जे से 28000 रुपए नगद समेत 7 लाख रुपए कीमत के सामान को भी बरामद किया गया है।

बता दें कि चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी हेमराज मीना के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसमें 02 टीम वर्दी में तथा 01 टीम सादे में थी। जिसके क्रम में थाना कोतवाली व सिधारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बागलखरांव पुलिया पर कार्रवाई की गई। चोरी की 01 बुलेट बाइक, 02 ई-रिक्शा, 01 चाँदी की प्लेट, अन्य सामान (कीमत लगभग 07 लाख रूपये) बरामद हुए।

गिरफ्तार होने वालों में अमन पुत्र मो0 असलम निवासी ब्लाक नं0 23 मकान नंबर 270 डीएवी कांशीराम आवास थाना कोतवाली उम्र 19 वर्ष, दीपक गुप्ता पुत्र जग्गू गुप्ता निवासी ब्लाक नं0 20 मकान नंबर 232 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली उम्र 21, रोशन अली उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद जुबैर निवासी ब्लाक नं0 24 मकान नंबर 284 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली उम्र 24 वर्ष, सरफराज अहमद पुत्र नसीम निवासी ब्लाक नंबर 31 मकान नंबर 370 कांशीराम आवास डी0 ए0 वी0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष, सहबान पुत्र इस्तेखार निवासी मुहल्ला बड़ागाँव थाना घोसी जनपद मऊ हाल पता ब्लाक नं0 50 मकान नंबर 599 कांशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष व मोहम्मद हुसैन उर्फ झिनकू पुत्र रहमुद्दीन निवासी दर्जी मुहल्ला कस्बा मरदह थाना मरदह जनपद गाजीपुर हाल पता बन्धा रोड (दिशा कोचिंग के सामनें) थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष को समय रात्रि 02.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 04 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

अभियुक्त जाहिद पुत्र आमिर निवासी ब्लांक नम्बर 24 मकान नम्बर 282 कांशीराम आवाश डीएवी थाना कोतवाली दिनांक- 24.08.2024 से जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध है। अभियुक्त मुकुल वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी सीताराम दलालघाट थाना कोतवाली फरार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!