आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया आपको बता दे की केवली देवी पत्नी स्व0 गिरधारी निवासी घूरीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ रिस्तेदारी में गई थी दिनांक 22.07.24 को जब वापस आयी तो घर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरो ने घर मे घुस कर घर मे रखे हुए नकदी रुपये व गहनो की चोरी कर ली गई थी। जिसके संबन्ध में दिनांक 22.07.24 को मु0अ0सं0 351/24 धारा 331(4)/305/324(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
➡ आमना इण्टरनेशनल स्कूल चकिया हुसैनाबाद के प्रबन्धक मो0 मोअज्जम पुत्र हाजी शकील अहमद ग्राम चकिया हुसैनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने सूचना दिया कि दिनांक 21-22.07.024 की रात को अज्ञात चोरो द्वारा स्कूल की आफिस का ताला तोड़कर CCTV कैमरा सेटअप तथा 15 हजार रुपया चुरा ले गए जिसके संबन्ध में दिनांक 23.07.24 को मु0अ0सं0 353/2024 धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
➡वादी लालमुनी यादव पुत्र सम्हारु निवासी दमदियावन थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ के कबाड़ा की दुकान से दिनांक 27.08.24 की रात्रि में दुकान के अन्दर से 8000 हजार रू0 नगद व व कीमती कबाड़ चोर उठा ले गये। जिसके संबन्ध में दिनांक 28.08.24 को मु0अ0स0 417/24 धारा 305 BNS पंजीकृत किया गया था।
➡ मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान अभियुक्तशुभम राय स्व0 तिलठू राय निवासी टुंण्डवल थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम आया 2. नासिर खांन पुत्र तालिब निवासी ग्राम बारीखास थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। उ0नि0 सुधीर पांण्डेय, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. शुभम राय S/O स्व0 तिलठू राय निवासी टुंण्डवल थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. नासिर खांन पुत्र तालिब निवासी ग्राम बारीखास थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को 3000 रुपया नगद, एक जोडा पायल सफेद धातु, चार अदद विधिया सफेद धातु के साथ दत्तात्रेय मंदिर के मोड के पास से अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।