आजमगढ़ DIG के नेतृत्व में ऑपरेशन गिरफ्तारी अभियान में आजमगढ़ पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 164 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण के नेतृत्व में मंडल के तीनों जनपदों आजमगढ़ मऊ व बलिया में रात 8:00 बजे से पुलिस के द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन गिरफ्तारी के नाम से चलाया गया। जिसमें मंडल आजमगढ़ के प्रत्येक जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी से लेकर थानों के एसओ के साथ ही इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर की कई टीमों का गठन किया गया।

जिसमें विभिन्न मुकदमों में, घटनाओं में वांछित अभियुक्तों के साथ ही इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का क्रम बीती रात 8:00 बजे से शुरू हुआ जो पूरे दिन जारी रहा और यह रात तक जारी रहेगा। सभी अभियुक्तों को आजमगढ़ के पुलिस लाइन परिसर में मीडिया के समक्ष लाया गया। इसके बाद सभी को न्यायालय के लिए रवाना किया गया।

जनपद के सभी थाना क्षेत्र से पकड़े गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान में लगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आमतौर पर मुकदमों में वांछित अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस के पास थानों पर टीम की कमी रहती है। कई कार्यों के चलते भी कई बार गिरफ्तारी टल जाती है। अभियुक्त गच्चा दे जाते हैं। इसलिए इस बार विशेष अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!