आजमगढ़ : जिले में मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में किया गया। मेगा आउटरीच कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक एसएलबीसी लखनऊ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कैंप में विभिन्न बैंकों से आये लाभार्थियों को जिलाधिकारी एवं उप महाप्रबंधक एसएलबीसी लखनऊ द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस मेगा आउटरीच कैंप में कुल 250 करोड़ रूपए का ऋण विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया। इस कैंप का आयोजन पवन कुमार मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं समस्त बैंकों द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 10-15 वर्षाें में आम आदमी तक बैंकों की सेवायें पहुंची हैं, अब लगभग हर व्यक्ति बैंको के साथ जुड़ा हुआ है। सरकार की विभिन्न योजनाएं (मनरेगा, ओडीओपी, एनआरएलएम, स्वनिधि, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना आदि) में जो भी धनराशि पात्र लाभार्थियों को मिलती है, वह सीधे बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में जा रही है। हर व्यक्ति इस बैंकिंग तंत्र से, वित्तीय संस्थानों के तंत्र से जुड़ गया है और बैंकों से जुड़ने के साथ-साथ वर्तमान में हर व्यक्ति घर बैठे ही मोबाइल से यूपीआई, इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर आदि के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी क्रान्ति हुई है। पिछले वर्षाें में वित्तीय समावेशन की बहुत बड़ी कार्यवाही हुई है। वित्तीय समावेशन का मूल उद्देश्य यह है कि जितनी धनराशि बैंक जमा करा रही है, उसका लगभग 40 से 50 प्रतिशत बैंकों को लोन देना चाहिए। हम लोगों का प्रयास है कि कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र एवं पशुपालन आदि क्षेत्रों में ऋण की सुविधा आसानी से उत्पन्न हो।
उन्होने कहा कि जो ऋण का वितरण हो रहा है, वो सभी क्षेत्रों में समान रूप से समान अवसर प्रदान करते हुए। उन्होने सभी बैंकों से कहा कि ऋण के वितरण में तेजी लायें। उन्होने आम जन से अपील किया कि आप लोग बैंकों से जो भी ऋण ले रहे हैं तथा जिस उद्देश्य के लिए ले रहे हैं, उस ऋण का उपयोग उसी कार्य में लगायें और निर्धारित समय में लिये गये ऋण को जमा भी करें, जिससे कि अन्य जरूरतमन्द व्यक्तियों को बैंकों द्वारा ऋण दिया जा सके।
मेगा आउटरीच कैंप में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, डीसी एनआरएलएम, पवन कुमार मिश्रा अग्रणी जिला प्रबंधक, मनीष कुमार -क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्र प्रमुख बरोडा यूपी ग्रामीण बैंक, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, राज्यभाषा अधिकारी सावन सौरभ, अग्रणी जिला कार्यालय से मनीष कुमार एवं विभिन्न बैंक से जिला समन्वयक उपस्थित थे।
इस समस्त कार्यक्रम का संयोजन अग्रणी जिला कार्यालय के द्वारा किया गया।