आजमगढ़ थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दी कि वादी मुकदमा पुत्री पूनम को उसके ससुरालीजन वालो द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते हुए मारपीट कर हत्या की गयी है। इसके सम्बन्ध में थाना देवगांव पर मु0अ0सं0 320/2024 धारा 85/80 बी.एन.एस. व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. नीरज पुत्र बैजनाथ 2. बैजनाथ पुत्र अज्ञात 3. ललिता पत्नी बैजनाथ निवासी ग्राम जिरिकपुर थाना देवगाव जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 गौरव सिंह द्वारा संपादित किया जा रहा है। आज तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।