आजमगढ़ पोखरी पर मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ सगड़ी तहसील के अलीपुर गांव में दो लोगों द्वारा सरकारी पोखरी पर पक्का मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को नायब तहसीलदार ने बुलडोजर से ढहवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में अफरा तफरी मच गई। आपको बता दे की सगड़ी तहसील के ग्राम अलीपुर में गाटा संख्या 14 क्षेत्रफल. 012 हेकटेयर अभिलेख में पोखरी के खाते में दर्ज है। इसके अधिकांश भाग पर गांव के ही समीम ने वर्षों पहले मकान बनाकर कब्जा कर लिया था।

गांव के ही शकील अहमद ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से किया था। शकील की शिकायत पर तहसीलदार सगड़ी के न्यायालय में बेदखली का बाद एक दशक पहले शुरू हुआ। 28 नवंबर 2017 को समीम अहमद के खिलाफ न्यायालय से बेदखली का आदेश पारित हुआ। इस बीच पैमाइश के दौरान शिकायतकर्ता का भी एक मकान अतिक्रमण की जद में आ गया।

अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 5 अगस्त 2024 को नोटिस जारी की गई लेकिन स्वत अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर सिंह राजस्व कर्मियों और भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पैमाइश की गई और बुलडोजर से अतिक्रमण को गिरा दिया गया। नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर ने कहा कि न्यायालय के बेदखली के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!