आजमगढ़ त्रिवेणी हाउसहोल्ड आइटम्स मेन्युफैक्चरर्स प्राईवेट लिमिटेड निवासी नैनीगाँव ददरी नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की कम्पनी त्रिवेणी हाउसहोल्ड आईटम्स मेन्युफैक्वरर्स प्राईवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड आफिस -36 एकता मार्केट डी ब्लाक इन्दिरा नगर जनपद लखनऊ में है। जो त्रिवेणी अलमीरा के नाम से अलमारी बनाने व बेचने का कार्य लगभग 18 वर्ष से कर रही है, जिसका रजिस्टर्ड न0-1571155 है। उक्त फर्म ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत रजिस्टर्ड है।
हाजी अब्दुल कुद्दुश आइनिया, बद्दोपुर, सदर, आजमगढ़ व अब्दुल असलम निवासी आइनिया, बद्दोपुर, सदर, आजमगढ़ द्वारा वादी की कम्पनी के नाम से अपनी मेसर्स न्यू त्रिवेणी अलमीरा (नेहा फर्नीचर) आइनिया, बद्दोपुर, सदर आजमगढ़ में फैक्ट्री खोलकर प्रार्थी की कम्पनी के नाम का टैग लगाकर नकली अलमीरा बनाकर बेच रहे है। जिससे प्रार्थी के कम्पनी का नाम खराब व बदनाम हो रहा है, नकली घटिया किस्म की अलमीरा को विपक्षी द्वारा बाजार में बिक्री कराये जाने पर कम्पनी को आर्थिक नुकसान व ग्राहको से बदनामी हो रही है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 685/23 धारा 420,467,468,471,506 भादवि व 63/65 कापी राईट एक्ट, 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 अनस पुत्र अब्दुल कुद्दूश निवासी ग्राम बाज बहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष को ब्रह्मस्थान स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।