आजमगढ़ स्थापना दिवस पर 18 सितंबर से शुरू हो रहा आजमगढ़ महोत्सव तैयारी में जुटा प्रशासन

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ स्थापना दिवस पर जनपद में एक बार फिर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आजमगढ़ महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। आजमगढ़ के स्थापना दिवस 18 सितंबर से पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में प्रशासन के साथ ही तमाम संगठन के लोग जुट गए हैं। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने सोमवार को हरिऔध कला केंद्र के सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों संग बातचीत की और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की।

एडीएम वित्त राजस्व ने बताया कि 5 दिन के कार्यक्रम में प्रत्येक दिन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी गिरामी कलाकारों को बुलाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें अल्ताफ रजा समेत अन्य गायक भी हैं लेकिन अभी इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है और यह उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा। वहीं पिछले वर्ष आजमगढ़ महोत्सव के दौरान भोजपुरी नाइट में हुई भगदड़ व दुर्व्यवस्था से सबक लेते हुए इस बार पास के दुरुपयोग, एंट्री व एग्जिट प्वाइंट को लेकर कई नई व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि वह गड़बड़ी दोबारा ना हो सके और भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।

एडीएम ने बताया कि क्षेत्रीय कलाकारों के लिए तहसील स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वहां से चयनित कलाकारों को सीधे मुख्य मंच पर मौका मिलेगा। वहीं आजमगढ़ के एनआईसी वेबसाइट पर क्षेत्रीय कलाकार कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह 5 सितंबर से ऑनलाइन शुरू होगा और 10 सितंबर तक चलेगा। इसके अलावा कलाकार हार्ड कॉपी  में भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ज्यूरी का गठन कर लिया गया है। महासंग्राम की तर्ज पर क्षेत्रीय कलाकारों का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!