आजमगढ़ देश के प्रसिद्ध संगीत घराने हरिहरपुर के कजरी महोत्सव में आजमगढ़ पहुंचे प्रसिद्ध गजल व भजन गायक अनूप जलोटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए वरदान बताया है। शहर के रोडवेज स्थित होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं हैं वह अवतार पुरुष हैं जिन्होंने देश के उत्थान का बीड़ा उठाया है जितना विकास उन्होंने किया इतना कभी नहीं हुआ था।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान पर अनूप जलोटा ने कहा कि बोलने से पहले सभी को सोचना चाहिए। ऐसा ना हो कि बाद में पछताना पड़े। कहा कि कंगना रनौत दिल से बोलती हैं लेकिन बाद में उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ता है ऐसा नहीं होना चाहिए। देश में चल रही जातिगत जनगणना की मांग की वकालत करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि यह जरूरी है पहले जब आधार कार्ड नहीं था तो लोगों की पहचान मुश्किल हो जाती थी इसी तरह जातिगत जनगणना भी देश के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हरिहरपुर कजरी महोत्सव में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि हरिहरपुर घराना देश का प्रसिद्ध संगीत घराना है यह भी कहा कि हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का निर्माण होने से युवा संगीत कलाकारों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने युवा कलाकारों के लिए कहा कि शास्त्रीय संगीत की शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न टीवी चैनलों पर टैलेंट शो से कई नई प्रतिभाएं संगीत के क्षेत्र में आई हैं लेकिन अगर उन्हें लंबी रेस तय करने है तो शास्रीय संगीत जरूरी है।
कहा कि सरकार शास्रीय संगीत और लोक संगीत दोनों को बढ़ावा दे रही है। कहा कि हमारे देश के 75 प्रतिशत जनसंख्या गांव में रहती है और गांव में लोक संगीत ही होता है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी बहुत ही लोकप्रिय भाषा है आज भोजपुरी संगीत इतना पॉपुलर है की भोजपुरी गानों के व्यूज 10 करोड़ 20 करोड़ तक पहुंच रहे हैं। ऐसा तभी हो रहा है जब भोजपुरी की लोकप्रियता है उन्होंने कहा कि अभी भोजपुरी संगीत के स्तर को बढ़ाए जाने की जरूरत है । भोजपुरी कलाकारों को अश्लीलता से बचना होगा। उन्होंने कहा कि अगर भोजपुरी कलाकार भोजपुरी का स्तर और ऊंचा ले जाएं तो इसकी पापुलैरिटी और बढ़ सकती है। अनूप जलोटा ने कहा की बॉलीवुड की फिल्मों में जरूरत के हिसाब से गजलों का प्रयोग किया जाता है। कहा की अगर फिल्म मुग़ल-ए-आज़म होगी तो गजल आएगी और दबंग होगी तो मुन्नी बदनाम होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से गजल का प्रयोग किया जाता है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने प्रसिद्ध भजन “ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन और काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है” और “राम खड़े हैं लिए धनुष बंसी बजने वाली है” सुनाया। उन्होंने विश्वास जताया जिस तरह से अयोध्या और काशी बदली है इसी तरह से मथुरा भी बदलेगा।