आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत फरिहा गांव में गला घोंट बिमारी से एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों कि मौत

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत फरिहा गांव में गला घोंट बिमारी से एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों कि मौत हो गई है जबकि दो बच्चों कि हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है एक बच्चे का इलाज वाराणसी में तो एक बच्चे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और जबकि एक और बच्चे को सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है

आज़ इलाज के दौरान उम्मेहानी पुत्री मोहम्मद अजीम उम्र 10 वर्ष कक्षा 2 निवासी फरिहा थाना निजामाबाद कि मौत हो गई है एक सप्ताह पूर्व आरिज कुरैशी पुत्र अब्दुर्रहमान कुरैशी उम्र 7 वर्ष निवासी फरिहा कि गला घोटू रोग से मृत्यु हो गई है और अलीना पुत्री नदीम उम्र 6 साल और ज्याद पुत्र उमर मुस्ताक उम्र 6 साल निवासीगण फरिहा का इलाज बनारस और सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है

लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण गांव में काफी दहशत व्याप्त है सी एम ओ आजमगढ़ से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग कि टीम डॉक्टर मनीष तिवारी के नेतृत्व में 15 डॉक्टरों कि टीम द्वारा चार टोलियों में पूरे गांव में बच्चों का स्वास्थ परिक्षण कर इलाज और टीकाकरण किया जा रहा है ग्राम प्रधान अबु बकर खान ने बताया कि आज़ सुबह दस बजे से स्वास्थ्य विभाग कि टीम आई हुई है गांव में हर मुहल्ले में घर घर जाकर टीकाकरण करवाया जा रहा है अभी तक दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को जिनके खांसी बुखार आदि लोग के लक्षण दिख रहे हैं उनका टीकाकरण कर उपचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!