आजमगढ़ क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय, उप निरीक्षक राज नारायण द्वारा चेकिंग के दौरान राहुल वर्मा का मकान मोहल्ला गुरुटोला से अभियुक्त 1. राहुल वर्मा उर्फ बब्लू पुत्र महंगू सेठ निवासी गुरुटोला थाना कोतवाली आजमगढ उम्र करीब 37 वर्ष
2.जानी सेठ पुत्र मुन्ना सेठ निवासी गुरुटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
3.दशरथ निषाद पुत्र बिहारी निषाद निवासी मतौलीपुर थाना सिधारी आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष
4.चन्दन मद्धेशिया पुत्र राम प्रसाद निवासी कुन्डीगढ थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
5.सर्वेश कुमार उर्फ टोनी पुत्र दीपचन्द्र निवासी बेलनाडीह थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष
6.विशाल सोनकर पुत्र जिवबोधन निवासी नरौली थाना सिधारी आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष
7.दिनेश कुमार राजभर पुत्र कुमार राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी आजमगढ उम्र करीब 34 वर्ष
8.सतीश चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी पूरा सोफी थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष
9.संजय गुजराती पुत्र अशोक गुजराती निवासी खैरातपुर थाना सिधारी आजमगढ उम्र 30 वर्ष
10.सौरभ यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी सरायमन्दराज थाना कोतवाली आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष
11.प्रदीप यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी मुनरासराय थाना कोतवाली आजमगढ उम्र करीब 27 वर्ष को नियमानुसार समय 15.15 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा एक पारदर्शी डिब्बे मे 1,02,400 रुपये माल फड़ एक पारदर्शी डिब्बे मे 52 ताश के पत्ते बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 309/24 धारा 3 /4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत किया गय। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः-1-एक पारदर्शी डिब्बे मे 1,02,400 रुपये मालफड़ 2- एक पारदर्शी डिब्बे मे 52 ताश के पत्ते 3- एक पारदर्शी डिब्बे मे 9 स्मार्टफोन व 4600 रुपया बरामद हुआ। पंजीकृत अभियोग- 1.मु0अ0सं0 309/24 धारा 3 /4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त