आजमगढ़ नगर कोतवाली के कोलघाट में काफी लंबे समय से जुआ चल रहा था। आपको बता दे की रविवार को एक व्यक्ति के घर में जुवाड़ियों का जमावड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। मौके से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चर्चा है कि कोलघाट में काफी लंबे समय से जुआड़ियों का जमावड़ा रहता है। बार-बार सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी। पुलिस को सटीक जानकारी भी नहीं मिलती थी। सटीक सूचना पर पुलिस में छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से कोलघाट में दहशत का माहौल हो गया है। कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी कार्रवाई की जाएगी।