आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र में आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जनपद में प्रथम आगमन था। उनके स्वागत समारोह में सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। पहले तो उनका लोहरा टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। इसके बाद अन्य कई जगहों पर स्वागत किया गया। इसी स्वागत समारोह में आये लोगों द्वारा जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। तो कुछ लोग तो स्टंट बाजी करते हुए भी नजर आए। वहीं पुलिस प्रशासन यह सब देखते हुए भी पूरी तरह से मौन रहा और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अभी बीते दिनों समाजवादी पार्टी के एमएलसी गुड्डू जमाली के कार्यक्रम में स्टंट बाजी का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। अब देखना यह दिलचस्प होगा की पुलिस भाजपा के इस कार्यक्रम में जिस तरह से आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसपर क्या एक्शन लेती है।

इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें कई मोटरसाइकिल और गाड़ियां साथ चल रही है यह वीडियो अतरौलिया का बताया जा रहा है इसके जांच संबंधित सीओ को दी जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।