पुलिस आरक्षी परीक्षा में आजमगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन परीक्षा की सुचिता को भंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सात अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ पुलिस आरक्षी परीक्षा में नकल कराने का झांसा डेकर पैसा वसूलने वाले गिरोह के सात सदस्यों को परीक्षा के पूर्व आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 14 लाख रूपये का चेक, 7360 रूपये नगदी, 06 फर्जी आधार कार्ड, 10 अदद मोबाईल, स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया। आज एसओ वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं थाना कंधरापुर की टीम एवं निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी व स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) परीक्षा में नकल कराने का झांसा देकर पैसा वसूलने वाले गिरोह को नकल कराने से पूर्व ही सेहदा से चक बिजली ग्राम जाने वाले रास्ते पर 07 अभियुक्तों संजय यादव, रोहित गुमा, हरिवंश यादव, भीम यादव, कैलाश यादव, राजेश तिवारी व पवन कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे की इनके कब्जे से 3600/- रूपया, कुल 14 लाख रूपये के दो चेक, आज के उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित 09 ADMIT CARD, 06 फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाइल व 01 स्कार्पियों वाहन को बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कंधरापुर पर मु0अ0स0 46/2024 धारा 1208/419/420/467/468/471/34 भादवि का पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि सरकारों द्वारा सरकारी नौकरी में की जाने वाली भर्ती के दौरान हमलोग परीक्षार्थियों से अपने स्रोत से गोपनीय रूप से सम्पर्क कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल कराने का झांसा देकर उनसे लाखों की रकम नगद / चेक के माध्यम से वसूलते है तथा एडमिट कार्ड की कामी वाट्सएप से मंगा लेते है।

अपनी पहचान छिपाने के लिए हम लोग फर्जी आधार कार्ड रखते है ताकि किसी को पता न चले तथा परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रो के समीप जाकर परीक्षार्थियों फोन या हार्ड कापी के माध्यम से फर्जी ANSWER KEY उपलब्ध कराकर उनके द्वारा दिया गया पैसा ऐठ लेते है।हम लोगो द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर वायरल ANSWER KEY को भी इस्तेमाल कर लिया जाता है। आज भी यही प्लान था, लेकिन हम लोगों को पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!