आजमगढ़ ई चौकीदार का भव्य शुभारंभ 14 फ़रवरी 2024 को ए टू जेड मोबाइल्स पर बड़ादेव मंदिर के सामने हुआ जिसके बारे में रिंकु सिंह द्वारा बताया गया कि इस सेवा में अत्यंत आधुनिक तकनीक के कैमरों को पूरे भारत में किसी भी जगह लगाया जा सकता है जो इंटरनेट के माध्यम से ई चौकीदार के कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएगा।

जिसकी ऑपरेटर द्वारा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑपरेटर द्वारा लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और कोई व्यक्ति कोई भी अप्रिय घटना करने का प्रयास करता है तो कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग कर रहा ऑपरेटर वहीं से उस व्यक्ति को कैमरा के पास लगे लाउडस्पीकर पर आवाज़ देकर/डाँट कर या सायरन बजा कर सूचित करेगा और साथ ही उस प्रतिष्ठान के मालिक, वहाँ की स्थानीय पुलिस चौकी थाना को तुरंत कॉल करके सूचित करेगा।
ई चौकीदार की एक विशेषता यह भी है कि अक्सर चोरी होने पर डीवीआर भी चोरी हो जाता है जिससे रिकॉर्डिंग नहीं मिल पाती है पर ई चौकीदार अपने सर्वर पर 15 दिनों की मॉनिटरिंग के समय की रिकॉर्डिंग स्टोर करता है जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर बाद में रिकॉर्डिंग मिल सकती है।ई चौकीदार एक ऐसी सुविधा है कि जो 365 दिन उपलब्ध रहेगी ये एक ऐसे चौकीदार की तरह काम करेगा जो ना कभी सोयेगा ना कभी छुट्टी लेगा ना कभी और अप्रिय घटना को कंट्रोल रूम से ही रोकने का पूरा प्रयास करेगा। ई चौकीदार की अधिक जानकारी के लिए 7317327651 पर संपर्क करें।