आजमगढ़ पूर्व प्रधान को मारी गई गोली, पुरानी घटना को लेकर दिया गया अंजाम, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ के मार्टीनगंज ब्लॉक से लौट रहे बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान व सपा नेता को आज शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए सीएससी मार्टीनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिले की आला अधिकारी एसपी सिटी, सहायक पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घटना की जांच तथा कार्रवाई में जुटी।

आपको बता दे की आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू जो किसी काम से मार्टीनगंज ब्लॉक पर गए थे। शाम को वह अपनी बुलेट से घर लौट रहे थे। अभी वे गांव के निकट बेसो नदी पुल के पास पहुंचे ही थे कि बुलेट रोक कर लघुशंका करने लगे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर परिजन व ग्रामीण भी पहुंचे। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को आनन-फानन में पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि होते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पीएचसी पर हंगामा किया। जहां आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पूर्व प्रधान की कनपटी, सीना, पीठ व पेट में गोली लगना बताया गया।

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली कि सैदपुर सुनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू को एट-भट्टे के पास गोली मारी गई। जिन्हें सीएससी मार्टिनगंज लाया गया जहां इनकी मृत्यु हो गई। बताया कि वर्ष 2021 में एक घटना घटित हुई थी जिसमें गांव के अनिल यादव की हत्या हुई थी उस मामले में मृतक जेल गए हुए थे, इसमें 8 अन्य लोग भी जेल गए थे। इसी को लेकर हत्या होना परिजनों द्वारा बताया गया। पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी कर रही है। परिजनों द्वारा जिन पर शक किया गया, तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों की तहरीर की आधार पर जो भी घटना में शामिल होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी तथा उनके उपरांत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!