आजमगढ़ बीजेपी नेता पंकज मोहन सोनकर के आररो प्लांट पर हत्या का प्रयास करने वाली महिला समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ के थाना- रानी की सराय क्षेत्र के चकखैरुल्लाह से हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किए गया हैं। बता दें कि दिनाँक 01 फरवरी 2024 को वादी मुकदमा पंकज मोहन सोनकर पुत्र मदनराम सोनकर निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था। कि अभियुक्तों राकेश यादव पुत्र स्वर्गीय मंगल यादव, सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव, अंजली यादव पुत्री राकेश यादव व 15 अज्ञात लोगों ने वादी मुकदमा की हत्या व लूटपाट करने की नियत से वादी के RO प्लांट में घुसकर 50 लाख रूपये की सम्पत्ति नष्ट कर दिये व एक लाख 70 हजार नगद सहित सीसीटीवी कैमरा, एसी व कुछ मशीन व लाखो रूपये के सामान लूट लिये।

वादी को जान से मारने की नियत से गोली फायर करते हुये भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 395, 307, 427 आईपीसी व 3(2)5 एससी, एसटी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सुबाष पुत्र बढू राम निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया।

03 फरवरी 2024 को एसआई त्रिभुवन नरायण मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव निवासी चकखैरुल्ला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़, सुबाष पुत्र बढु राम निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को ग्राम चकखैरुल्लाह से चोरी के सामान 01 वाटर लेवल कन्ट्रोलर ऑटोमैटिक मशीन व 01 टुल्लू पम्प मशीन के साथ समय करीब 3 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!