रिपोर्ट अमन गुप्ता
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के समीप गुरु टोला मुहल्ला में एक घर में शनिवार की शाम को करीब सात बजे आग लग गई। आग मुख्तार अंसारी के तीन मंजिला मकान के दूसरे मंजिल में एक कमरे में लगी। घटना के समय घर में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और परिजन घर छोड़कर बाहर भागे।
शोर गुल सुनकर घनी आबादी वाले इलाके में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी प्रकार से विद्युत आपूर्ति बंद करा कर पानी से आसपास के लोगों की जुटी भीड़ ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कमरे में चालू ब्लोअर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग फैली थी। उस समय किसी काम से कमरे के बाहर परिजन थे।
इसलिए लोगों को पता नहीं चल सका। लेकिन थोड़ी देर में ही आग ने तेजी से सामानों में अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में कमरे में मौजूद टीवी एसी फ्रिज बेड और नगदी के साथ ही अन्य सामान जलकर खाक हो गये।