
सांसद निरहुआ ने विपक्षी दलों पर किया हमला
आजमगढ़ लोकसभा का शीतकालीन सत्र संपन्न होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय के उद्घाटन, रेल लाइन के सर्वे व नई ट्रेन के संचालक को लेकर भी जानकारी दी। सांसद निरहुआ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को बीजेपी का कार्यक्रम बताने पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी कार्यक्रम है इसका उद्देश्य जो सरकारी योजनाओं से वंचित है उनको लाभ दिलाना है, आलोचना करने की जगह समाजवादी पार्टी के लोग भी आगे आए और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। संसद में सुरक्षा की चूक के बाद निलंबित किए गए 146 सांसदों के बचाव में विपक्षी दलों के धरना प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद ने कहा की जो भी कानून तोड़ेगा लोकसभा अध्यक्ष को निलंबित करने का पूरा अधिकार है।
कहा की आज जो विपक्षी दल सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं उनकी सरकारों में कई बार सुरक्षा में चूक हुई है और एक बार तो हथियारों से भी हमला हुआ है। बीजेपी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह जी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। एयरपोर्ट को लेकर निरहुआ ने कहा कि डीजीसीए से लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए मैंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी में जब अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा उससे पहले आजमगढ़ से उड़ान शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि इसके लिए हाल ही में आजमगढ़ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूर निर्देश दिए हैं। रेलवे लाइन की सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय में उनकी रेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत हुई है। उन्होंने ठोस आश्वासन दिया है। साथ ही नई ट्रेन चलाने और कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को पुनः चलाई जाने की मांग भी उन्होंने रेल मंत्री से रखी है जिस पर सकारात्मक जवाब मिला है।